Jharkhand:देवघर पुलिस ने 9 साईबर अपराधियों को अलग अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया,पुलिस ने कई समान बरामद किया है।

देवघर।साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई।फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों को चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर व मधुपुर थाना क्षेत्र से पकड़े गए। पकड़े गए साईबर अपराधी के पास से पुलिस ने 35 हजार नकद, 22 मोबाइल, 33 सीम, 13 एटीएम, 21 पासबुक, पांच पासबुक व एक बाइक बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी में से चार सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के करुवा गांव के रहने वाले हैं। इनमें आलमगीर अंसारी व जंजीर अंसारी सगे भाई हैं। वहीं दो अन्य युवक गफ्फार अंसारी, मुस्लिम अंसारी शामिल हैं। वहीं कृष्ण कुमार, रमेश मंडल, विकास कुमार मंडल सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ही भोखोडीह गांव के निवासी हैं। जबकि विरेन्द्र कुमार दास मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ व ओम प्रकाश मंडल उर्फ बजरंगी मंडल मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया गांव के रहने वाले हैं।प्रेस वार्ता में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वे फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को झांसा में लेते हैं, फिर उनके एटीएम, बैंक खाता, ओटीपी की जानकारी लेकर बैंक खाते से अवैध निकासी कर लेते हैं। इसी सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में प्रशिक्षु आइपीएस कपिल चौधरी, साइबर थाना के थाना प्रभारी कलीम अंसारी, पुलिस निरीक्षक संगीता कुमारी, मोहनपुर, सोनारायठाढ़ी के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था।बता दें कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस कारण पिछले कुछ दिनों में साइबर मामलों में शिकायतें कम मिल रही हैं। पुलिस ने साइबर के जड़ पर प्रहार करना शुरू कर दिया है। प्रयास है कि उन्हें आर्थिक पहलू को इतना कमजोर कर दिया जाए कि वे खुद इस धंधे से दूर हो जाएं। पुलिस के लगातार चलाए जा रहे अभियान के कारण साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

error: Content is protected !!