Jharkhand:देवघर पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 23 मोबाइल,9 पासबुक,समेत कई सामान बरामद।
देवघर।कोरोना काल में भी साइबर आपराधियों द्वारा लोगों से ठगी बढ़े पैमाने पर कर रहे है।वहीं पुलिस भी लगातार अपराधियों को पकड़ रही लेकिन साईबर अपराध रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है।एक बार फिर साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा अपराधी को गिरफ़्तार किया है।जहां साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के पालाजोरी, सारठ और पथरड्डा ओपी थाना क्षेत्र से चौदह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी आश्विनी सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 23 मोबाइल, 37 सिम कार्ड, 9 पासबुक, 4 चेकबुक समेत 11 एटीएम बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 28 वर्षीय राजेश मंडल, 23 वर्षीय मुकेश मंडल, 21 वर्षीय अमित रजवार, 20 वर्षीय गुड्डू रजवार, 25 वर्षीय प्रदीप यादव, 19 वर्षीय निरंजन यादव, 19 वर्षीय पवन ठाकुर, 19 वर्षीय अविनाश रजवार, 21 वर्षीय चंदन कुमार मंडल, 19 वर्षीय कुंदन मंडल, 25 वर्षीय उमेश दास, 19 वर्षीय अनिल राणा, 19 वर्षीय पंकज राणा और 21 वर्षीय उत्तम राणा का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार मुकेश मंडल पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में आरोपी रहा है। इसके साथ ही एसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।