#Jharkhand:कोरोना इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों में मची है लूट,24 घंटों में इलाज के नाम पर 50 से 60 हजार तक वसूल रहे अस्पताल:-भाजपा
राँची।झारखण्ड में कोरोना से जारी जंग के बीच कोरोना संक्रमित के इलाज में निजी अस्पतालों में मची लूट पर भारतीय जनता पार्टी ने चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शुक्रवार को यहां कहा कि राजधानी राँची समेत अन्य जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का भारी आर्थिक दोहन किया जा रहा है।
पीपीई किट, मास्क, कमरें, नर्सिंग शुल्क सहित अन्य सुविधाओं के नाम पर मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं। कई अस्पताल एक मरीज़ से 24 घंटों के इलाज के नाम पर 50 से 60 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कई प्राईवेट अस्पतालों द्वारा कोविड19 संक्रमित व अन्य मरीज़ों की मानसिक स्थिति का फ़ायदा उठाकर मनमानी पैसों की वसूली की सूचना मिल रही है।भाजपा झारखण्ड राज्य सरकार से अधिकतम दर निर्धारित करने व एक redressal cell व कमिटि के माध्यम से व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की माँग करती है।