चाईबासा की घटना पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान — हुई तुरत कार्रवाई- दोषी हुए निलम्बित

राँची

सभी अधिकारी और कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें। कार्य के दौरान सेवा भावना को सबसे उपर रखें–हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

आज समाचार पत्र में एक अनाथ बच्चे को भोजन में केवल भात दिए जाने के समाचार पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने चाईबासा के उपायुक्त को मामले की जांच करने और दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया। मुख्यमंत्री की पहल पर उपायुक्त ने स्वयं अस्पताल जाकर पूरे मामले की जांच की। बच्चे को केवल भात परोसे जाने और सब्जी दाल देने में विलम्ब करने वाले कर्मी को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि दोनों बच्चे अभी ठीक हैं और उपायुक्त ने स्वयं उनसे मिलकर बात की है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन स्वयं अपनी निगरानी में बच्चों के भोजन एवं अन्य देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं देखेंगे कि बच्चों को हर सम्भव सहायता मिले।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी अधिकारी और सभी कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें। कार्य के दौरान सेवा भावना को सबसे उपर रखें।