Jharkhand:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मधुपुर विधानसभा उप-चुनाव की समीक्षा की,समीक्षा बैठक में आईजी,डीआईजी,उपायुक्त,सहित कई अधिकारी व पदाधिकारी शामिल हुए.

देवघर।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार की अध्यक्षता में 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव,2021 की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन नगर परिषद कार्यालय के सभागार मधुपुर में किया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उप चुनाव को लेकर की गई तैयारियों व चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया। साथ हीं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों व कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।


इसके अलावे समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है। ऐसे में उप चुनाव को लेकर आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें। साथ हीं उप चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के अलावा डिस्पैच सेंटर, रिसिविंग सेन्टर, काउंटिंग सेन्टर, रूट चार्ट, वाहन की उपलब्धता, मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं, सामग्री, निविदा, पोस्टल बैलेट, पीडब्लूडी वोटर्स, स्ट्रांग रूम, आर्म्स डिपॉजिट, फोटो वोटर स्लिप डिस्ट्रीब्यूशन, पोस्टल बैलट से किया जाने वाला मतदान, सी-विजिल एप्प, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी, महिला व युवा मतदाता, मतगणना केंद्र, स्वीप गतिविधि आदि से जुड़े कार्यों की मुख्य रूप से विस्तृत समीक्षा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गयी।


समीक्षा बैठक के क्रम में मधुपुर उप चुनाव की तैयारियों को लेकर

पुलिस महानिरीक्षक श्री अखिलेश झ ने सुरक्षा व्यवस्था व बाहर से आने वाले सशस्त्र बल के अधिकारियों व जवानों के आवासन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं सीमावर्ती राज्यों व सीमावर्ती जिलों से सटे होने के कारण सुरक्षा प्रबंध को लेकर उन्होंने सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था को लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाने वाले सुरक्षाबलों को कोर टीम बनाकर सारी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।इसके अलावा बैठक के दौरान संथाल परगना के उप महानिरीक्षक श्री सूदर्शन मंडल ने मधुपुर उप चुनाव को लेकर जवनों की आवश्यकता व प्रतिनियुक्ति को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मधुपुर उप चुनाव से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ हीं उपायुक्त ने कहा कि उप चुनाव को लेकर बनाये गये विभिन्न कोषांगों के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है, ताकि उप चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को ससमय पूरा कर लिया जाय। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सेक्टर ऑफिसर डिप्लाॅयमेंट, बूथ टैगिंग एवं बूथों के भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द हीं चुनाव में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को प्रशिक्षण भी देना शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर, मधुपुर व सारठ, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करौं, मारगोमुण्डा एवं मधुपुर, प्रखण्ड विकास विकास पदाधिकारी, देवघर, देवीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, मधुपुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!