Jharkhand:बुलेट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत,पोता घायल,पुलिस ने बुलेट चालक को हिरासत में ले लिया,बुलेट जब्त कर लिया गया है.
गिरीडीह।बगोदर के हेसला-कपसा मोड़ के पास सोमवार की रात बुलेट की चपेट में आने से एक दंपती की मौत हो गई जबकि उनका आठ वर्षीय पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतकों में 50 वर्षीय तुलसी ठाकुर एवं उसकी पत्नी 48 वर्षीय शकुंतला देवी शामिल हैं। जख्मी बालक नीरज कुमार है। उसे सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है। बुलेट चालक हजारीबाग निवासी शाहीद अंसारी को बगोदर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बुलेट जब्त कर लिया गया है।बताया गया कि हेसला निवासी तुलसी ठाकुर अपनी पत्नी शकुंतला एवं पोता नीरज के साथ बगोदर बाजार गए थे। बगोदर से ऑटो से तीनों रात करीब आठ बजे कपसा मोड़ पर उतरे थे। घर जाने के लिए तीनों सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में बगोदर से औंरा की ओर आ रहे एक बुलेट ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 48 वर्षीय शकुंतला देवी को शहीद निर्मल महतो स्मारक मेडिकल कॉलेज धनबाद तथा 50 वर्षीय तुलसी ठाकुर एवं नीरज को सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया। सोमवार की रात को ही धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में शकुंतला देवी की मौत हो गई। इधर तुलसी ठाकुर की मौत हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को मंगलवार की शाम में पहले बगोदर थाना और फिर वहां से घर लाया गया। दोनों शवों के घर पहुंचते ही पूरा इलाका शोक में डूब गया।परिजनों की चीख व क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। बगोदर के पूर्व भाजपा विधायक नागेंद्र महतो भी बगोदर थाना एवं मृतक दंपती के घर पहुंचे थे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।