Jharkhand:बहु को घर छोड़कर राँची आ रहे थे,सड़क हादसे में मौत,पत्नी घायल,कार चालक की भी मौत,हाइवा-कार में टक्कर हुई थी.
खूँटी।जरियागढ़ थाना क्षेत्र में इंदवन के पास बुधवार देर शाम 7 बजे हाईवा और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत गई। मृतकों में रामप्रताप महतो और राँची नयासराय निवासी कार चालक नरेश यादव शामिल है। जबकि, दुर्घटनाग्रस्त कार में गंभीर रूप से घायल रामप्रताप की पत्नी पूनम देवी घंटों फंसी रहीं। दो जेसीबी व हाइड्रा की मदद से उन्हें निकला गया।खबर के मुताबिक, कार (जेएच 01 एजे 2690) गुमला जिले के भरनो थाना अंतर्गत रेड़वा जोलो गांव से राँची की ओर आ रही थी, जबकि हाईवा (जेएच 01 सीवाई 3950) राँची की ओर से काफी तेज रफ्तार में भरनो की ओर जा रहा था। टक्कर के बाद हाइवा ने करीब 200 फीट तक कार को घसीटता हुआ चला गया। कार जब एक पेड़ से टकरा गई तो हाईवा का अगला चक्का उसके ऊपर चढ़ गया।इस घटना में दो की मौके पर मौत हो गई।
वहीं एक महिला कार में फंस गई।सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस और बीडीओ ने तुरंत जेसीबी और हाइड्रा की मदद से घायल महिला को बाहर निकाला।जिसके बाद उसे सीएचसी कर्रा भेज दिया वहां से राँची रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद हाइवा की चालक फरार हो गया।इधर घटना की की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक ती पौलुस सुरीन ,बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी , सीओ पुष्पक रजक , चिकित्सा प्रभारी एम जमाल घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपने ने कब्जे में ले लिया है।मृतक रामप्रताप र महतो राँची हाई कोर्ट में गार्ड के रूप में काम करते थे वह अपनी पत्नी के साथ कार में बहु को करंजजोली गांव पहुंचा कर वापस लौट रहे थे।आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौप दिया जाएगा।वहीं घटना से मृतक़ के परिजनों में मातम छा गया है।