Jharkhand:एम्बुलेंस चालक ने अस्पताल में इलाजरत युवती से किया दुष्कर्म,जांच में जुटी है पुलिस

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद की घटना है।जिस एंबुलेंस चालक पर मरीजों की जान बचाने के लिए नियत समय पर अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेवारी है, जब वही शैतान बन जाए, तो भला मरीज क्या करेगा? रविवार की देर रात एसएनएमएमसीएच के फीमेल मेडिसिन वार्ड में इलाजरत विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म होने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार-सोमवार की देर रात एसएनएमएमसीएच के फीमेल मेडिसिन वार्ड में इलाजरत अर्ध विक्षिप्त युवती को निजी एंबुलेंस चालक संजय दास ने अपने हवस का शिकार बनाया। वार्ड में भर्ती मरीजों ने बताया कि युवती को रात के अंधेरे में संजय दास नामक निजी एंबुलेंस चालक ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।जिसके बाद काफी हो-हल्ला हुआ। मामले की सूचना पाकर सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के बाबत छानबीन किया। इस बीच मौका पाकर आरोपी संजय दास फरार हो गया। जबकि अस्पताल परिसर में ही चाय बेचने वाला एक दुकानदार को पुलिस ने आरोपी का सहयोग करने के मामले में हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के बाबत छानबीन चल रही है। जबकि अस्पताल के वरीय अधिकारी मामले में कुछ भी बताने से अभी बच रहे है।

error: Content is protected !!