Jharkhand:एक एडीजी,गुमला एसपी और कोडरमा एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव

राँची।देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने बढ़ता बनाने लगा है।धीरे धीरे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से केंद्र और राज्य सरकारों के अलावे लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है।बता दें झाररखण्ड में साल एक अंत में एक दिन में 753 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आये हैं।वहीं खबर आ रही है कि झारखण्ड पुलिस के एक एडीजी, गुमला एसपी एहतेशाम बकारिव और कोडरमा एसपी कुमार गौरव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।गुमला एसपी और कोडरमा एसपी ने सभी लोगों लोगों से आग्रह किया है कि संपर्क में आए लोग अपना अपना टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट करें। गुमला एसपी और कोडरमा एसपी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिए हैं। आपको बता दें कि 31 दिसम्बर को राँची में 326 नए केस मिले थे वहीं पूरे झारखण्ड में 753 केस मिले हैं।राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या 2100 से पार हो गया है।

error: Content is protected !!