Jharkhand:कार और बाइक में सीधी टक्कर,बाइक सवार बाप बेटे की दर्दनाक मौत

बोकारो।सड़क हादसे में पिता पुत्र को दर्दनाक मौत।ये घटना बोकारो के सेक्टर-11 रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तेलमचचो पंचायत के छाताटांड निवासी बीएसएल कर्मी बाबू चांद महतो एवं उनके इकलौते पुत्र प्रकाश महतो के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि दोनों बोकारो स्टील मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान भतुआ गांव के सेक्टर 11 रेलवे क्रासिंग के समीप तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार से सीधी टक्कर हो गई।जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घटना के बाद भतुआ पंचायत के मुखिया नरेश महतो, लोहापट्टी पंचायत के मुखिया छोटे लाल महतो सहित काफी संख्या में उनके परिजन, ग्रामीण पहुंचे। घटनास्थल पर सेक्टर नौ हरला थाना पुलिस पहुंची एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!