झारखण्ड में 12 वीं का परिणाम घोषित,आर्ट्स-90.71%,साइंस-86.89% और कॉमर्स-90.33% छात्र पास हुए हैं
राँची।झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परिणाम जारी किए। बता दें कि तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया गया। साइंस में 86.89 प्रतिशत, कला में 90.71 तथा वाणिज्य में 90.33 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। साइंस में कुल 88145 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें प्रथम 56445, द्वितीय 19927 व 218 तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कला में कुल 209234 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से प्रथम 52177, द्वितीय 117245 व 20379 छात्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कॉमर्स में कुल 33677 विद्यार्थियों में से 19951 प्रथम, 9987 द्वितीय व 484 तृतीय स्थान पर रहे।जैक 12वी का रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट किया जारी। आर्ट्स, साइंस और कामर्स का रिजल्ट 11 वी का 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत इंटरनल।
साइंस : 88145 विद्यार्थी में प्रथम 56445 द्वितीय 19927 और 218 तृतीय कुल 86.89 रिजल्ट रहा है।
आर्ट्स: 209234 विद्यार्थी में प्रथम 52177, द्वितीय 117245, तृतीय 20379 है 90.71 प्रतिशत
कामर्स : 33677 विद्यार्थी में 19951 प्रथम 9987 द्वितीय और 484 तृतीय है 90.33 प्रतिशत।छात्र अपने नतीजे झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in व jac.nic.in पर देख सकते हैं।