समाहरणालय कर्मी के घर का ताला ताेड़कर 4 लाख के जेवरात की चोरी,कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों तक नहीं पहुँच पाई है पुलिस

–दिन में भी घर बंद कर बाहर जा रहे हैं ताे शहर के लाेग रहे सतर्क, रेकी करने के बाद अपराधी कर रहा चाेरी

राँची।राजधानी राँची में अपराधियाें के मन से पुलिस का खाैफ बिल्कुल ही खत्म हाे गया है। यही वजह है कि अब रात ताे दूर दिन में भी चाेरी की घटना का अंजाम देकर आराम से फरार हाे जा रहा है और पुलिस काे भनक तक नहीं लग रही। अपराधियों ने बरियातू थाना क्षेत्र स्थित न्यू माेरहाबादी में रहने वाली महिला समाहरणालय कर्मी के घर का ताला ताेड़कर 4 लाख से ज्यादा के जेवरात की चाेरी कर ली है। पीड़ित महिला का नाम संयुक्ता कुमारी है और वह वर्तमान में समाहरणालय भवन के ब्लाॅक बी स्थित बाल विकास परियाेजना विभाग में कार्यरत है। पीड़ित संयुक्ता कुमारी ने बरियातू थाने में प्राथमिकी तो दर्ज करा दी है लेकिन बरियातू थाने की पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है।एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग अपराधियों का पुलिस नहीं लगा पाए हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि उनकी बेटी हैदराबाद में रहकर पढ़ाई करती है। ऐसे में वह 16 दिसंबर की सुबह 11 बजे अपने घर में ताला बंद कर ड्यूटी के लिए चली गई थी। कार्यालय से छूटने के बाद शाम लगभग 6:30 बजे वह अपने घर पहुंची ताे सामने का दरवाजा खाेलकर अंदर प्रवेश करते हुए ड्राइंग रूम का दरवाजा खाेली। इसके बाद वह अपने कमरे में गई ताे देखा कि आलमीरा का दरवाजा खुला हुआ है। आलमीरा के अंदर लाॅक भी खुला है। बगल में रखा लकड़ी का आलमीरा भी खुला हुआ था। कमरे का सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि चाेरी की घटना का अंजाम दिया गया है। पूरे कमरे में देखा ताे पता चला कि खिड़की खुला हुआ है और उसका ग्रील काटा हुआ है। पीड़िता ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस प्राथमिकी ताे दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये सामान ले गए चाेर:
–साेने की चूड़ी – 3 पीस
–साेने का बाला – 2 पीस
–साेने का लाॅकेट – 1 पीस
–साेने का चेन – 1 पीस