Ranchi:लालपुर के गणेश लाल लेन में लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी….

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र के गणेश लाल लेन में लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी हुई है। इस संबंध में गणेश लाल लेन निवासी देवर्षि पालित ने लालपुर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनका परिवार बाहर था। उन्हें फोन पर सूचना मिली की उनके घर का गेट बाहर से बंद है लेकिन अंदर का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना देने पर उनके घर में पुलिस पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा तोड़ नगदी और गहने की चोरी हो गई थी। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को घुमा दिया था ताकि उनकी तस्वीर कैद ना हो सके। लेकिन कैमरा घुमाने से पहले उसमें चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।

पंडरा के सर्वेश्वरी नगर में नगद व जेवरात की चोरी

राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र के सर्वेश्वरी नगर में निकुंत कुमार मिश्रा के घर में चोरी हुई है। इस संबंध में उन्होंने पंडरा ओपी में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि एक जून को वे अपने घर से रातू रोड स्थित अपने अॉफिस दिन के एक बजे गए। शाम सात बजे वापस आए तो देखा का घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। घर में रखा एक लैपटॉप, सोना व चांदी के जेवरात, कपड़े और 10 हजार रुपए नगद गायब है। वहीं अलमीरा में रखे 10वीं व 12वीं का सर्टिफिकेट भी गायब है।

error: Content is protected !!