जैप-8 कैम्प में जवान आत्महत्या मामला:सार्जेंट कमलेश दुबे सस्पेंड,डीएसपी ने कहा उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है,सार्जेंट को गुस्साए जवानों ने पीट दिया…
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित जैप-8 कैंप में बुधवार की सुबह आईआरबी-3 के जवान ने कैंप परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।इस घटना के बाद आक्रोशित अन्य जवान आंदोलन पर उतर आए है।पुलिस अधीक्षक सह जैप के समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज कैंप पहुंचे।जहां आक्रोशित जवानों ने एसपी सह जैप समादेष्टा के समक्ष डीएसपी, सार्जेन्ट व लाइनमैन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।वहीं, डीएसपी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते निराधार बताया है।आक्रोशित जवानों ने डीएसपी, सार्जेन्ट व लाइनमैन को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।इस गहमागहमी के बीच जवानों ने सार्जेन्ट कमलेश दुबे के साथ मारपीट भी किया।बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सभी जवान पीटी ट्रेनिंग के लिए ग्राउंड में गये हुए थे। करीब छह बजे सूचना मिली कि अनीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जवानों ने पहुंचकर अनीश को फंदे से उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने MMCH रेफर कर दिय MMCH के चिकित्सक डॉ आरके रंजन ने बताया कि जवान अनीश वर्मा की इलाज की गयी। आधे घंटे के बाद उनकी मौत हो गयी।
अब ऐसे में जवानों का आरोप है कि जैप आठ के डीएसपी दीपक कुमार,सार्जेन्ट कमलेश दुबे व लाइनमैन अमित टोप्पो द्वारा जवानों को प्रताड़ित किया जाता है।जिस कारण अनीश ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ है।जवानों का आरोप है कि जवानों के साथ बेवजह मारपीट किया जाता है।इस घटना के बाद जवान काफी आक्रोशित है।इधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक जवान अनीश के छोटे भाई हरीश कुमार एवं विजय कुमार मेदिनीनगर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। हरीश का आरोप है कि उसके भाई के साथ डीएसपी दीपक कुमार, सार्जेन्ट मेजर कमलेश दुबे, लाइन मैन अमित टोप्पो हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करता था। जिसके कारण वह हमेशा तनाव में रहता था।इस कारण उसने आत्महत्या कर लिया।
मृतक जवान के भाई हरीश का आरोप है कि उसके भाई से मेस खर्च के नाम पर 10 हजार पैसा भी मांगा गया था।जो मैंने मोबाइल से अपने भाई अनीश को भेजा था।अनीश का डेढ़ साल पहले ही शादी हुयी थी।अनीश वर्मा 2013 में आइआरबी में बहाल हुए थे। उनका चयन झारखण्ड जगुआर पुलिस में हुआ था। 23 जनवरी से अनीश वर्मा लेस्लीगंज जैप आठ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
बता दें कि अनीश का दो महीने का एक बच्चा भी है।अब ऐसे में इस मामले में पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यी चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है।मजिस्ट्रेट के देखरेख में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पलामू एसपी सह जैप समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक जवान का पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की पुष्टी होती है तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।एसपी ने बताया कि सार्जेन्ट कमलेश दुबे को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया।
डीएसपी ने आरोपों को बताया ‘निराधार’
वहीं IRB-3 के डीएसपी दीपक कुमार का कहना है कि इस घटना में बेवजह फंसाया जा रहा है। अनीश के साथ हमेशा मित्रवत संबंध रहा है।वॉलीबॉल भी साथ में खेलता था।उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से छुट्टी पर है। ऐसे में प्रताड़ित करने का आरोप गलत है। इधर सार्जेन्ट मेजर कमलेश दुबे ने बताया कि मेंस का इंचार्ज थे तो उन्हें मेरे द्वारा प्रताड़ित करने की बात कहां से आयी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कुछ जवानों द्वारा मारपीट की गयी। अगर नहीं बचाया जाता तो आज मेरी जान चली जाती।