Ranchi:आईजी और कमांडेंट को जिम्मेदार बताकर,जैप-2 के जवान ने किया आत्महत्या का प्रयास,रिम्स में भर्ती कराया गया
राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे में छुट्टी नहीं मिलने से जैप- 2 के जवान ने आत्महत्या का प्रयास किया है।बताया जा रहा है कि जैप-2 में रेडियो ऑपरेटर के पद पर पदस्थापित गौतम कुमार नाम के जवान ने बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया।जवान ने गमछे से फंदा बनाकर लटक गया।अन्य जवान ने देख लिया जिससे तुरन्त फंदे से उतारकर गंभीर हालत में गौतम कुमार को रिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।गौतम कुमार साल 2018 में बहाल हुआ है
आईजी और कमांडेंट को बताया जिम्मेदार:
आत्महत्या करने प्रयास करने से पहले जवान गौतम कुमार ने लिखा है, कि पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण मेरे मौत का जिम्मेदार ट्रेनिंग आईजी और जैप 2 का कमांडेंट होगा. पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण छुट्टी भी नहीं जा पाता हूं. तीन साल से ज्यादा होने के बाद भी इन लोगों के द्वारा पासिंग आउट परेड नहीं कराया गया, और पासिंग आउट परेड के बहाने बुलाकर दिन रात ड्यूटी लगा देते हैं. मेरा जिंदगी बर्बाद कर दिया है जैप 2 के ऑफिसर और ट्रेनिंग आईजी।
इधर घटना के बाद बताया गया कि अन्य जवानों ने जैप गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया है।अधिकारियों के समझाने के बाद हांगमा शांत हुआ है।