जमशेदपुर:एसीबी की टीम ने घूसखोर थाना प्रभारी को 25 हजार रुपये घूस लेते गिऱफ्तार किया

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को बड़ी कारवाई की है।शहर के मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई एसीबी की टीम ने इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलवंत सिंह की शिकायत पर की है। फिलहाल थाना प्रभारी को सोनारी कार्यालय में रखा गया है। यहां से टीम के अधिकारी उन्हें राँची लेकर जायेंगे।मामले में बताया जा रहा है कि बलवंत सिंह के साथ एक हादसा हुआ था। हादसे के बाद उन्होंने अपनी जमानत कोर्ट से लिया था। बावजूद मानगो थाना प्रभारी उनसे 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।इस बीच थाना प्रभारी की ओर से बार-बार फोन भी किया जा रहा था।और 50 हजार की मांग किया था।परेशान होकर बलदेव के साथ थाना प्रभारी ने 25 हजार में सौदा कर लिया था। गुरुवार को 25 हजार रकम लेकर बलदेव सिंह गये थे।इस बीच ही एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया।

error: Content is protected !!