जमशेदपुर:आलू गद्दी मालिक से ढेड़ लाख की लूट,अपराधी आलू खरीदने के बहाने पहुँचा था,पुलिस छानबीन में जुटी है

जमशेदपुर।शहर के मानगो बाजार में मनान दुकान के बगल में चार अपराधियों ने आलू गद्दी के मालिक गुफरान को पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख रुपए लूट कर भाग गया।सूचना मिलने के बाद मानगो थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच कर रही है।अगल बगल लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार गुफरान की गद्दी पर एक युवक आया और उसने एक बोरा आलू खरीदने के लिए मोल-भाव करने लगा।उसने गुफरान को बातों में उलझाए रखा। उसी समय तीन युवक पिस्टल लेकर आए और बट से हमला कर पिस्टल सटाकर गल्ले में रखा डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए।अपराधियों ने धमकाते हुए पैसे लूटने के बाद पिस्टल की बट्ट से मारा जिससे गुफरान के हाथ में चोट भी लगी है।पुलिस गुफरान से मामले की जानकारी ले रही है। दूसरी ओर अपराधियों की भी तलाश में पुलिस जुट गई है।

error: Content is protected !!