जमशेदपुर:बाइक से स्कूल जा रहे थे,रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया,शिक्षक की मौके पर मौत

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित एनएच-33 पर सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।बताया गया कि शिक्षक शनिवार को ही अपने गांव आए थे और आज वापस स्कूल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।मृतक की पहचान धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ के पावड़ा गांव निवासी सूर्य नारायण कुंडू 52 के रूप में की गई। वे बुंडू में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे वह घर से बुंडू जाने के लिए निकले थे। डिमना चौक पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला।हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुटी। परिजनों के अनुसार, वे हर शनिवार को अपने गांव वापस आ जाते थे। इधर, थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने बताया-अज्ञात वाहन के धक्के से शिक्षक की मौत हुई है। वाहन का पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!