#JAMSHEDPUR:JEE मेंस परीक्षा में पास नहीं होने पर छात्रा ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या..

जमशेदपुर।कोरोना काल मे आत्महत्या का सिलसिला जारी है।अबतक सैकड़ों लोगों ने आत्महत्या कर लिया है।ये बड़ी ही चिंता का बिषय है।वहीं जमशेदपुर में आत्महत्या का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को भी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास का है।मिथिलेश पांडे की 18 वर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों को इसकी जानकारी शनिवार की सुबह तब हुई जब वे उसे कमरे में गए वहां श्रुति को फंदे से लटका पाया।परिजन ने तत्काल इसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।श्रुति दो बहन और एक भाई हैं ये मंझली थी।परिजनों के अनुसार श्रुति साकची के एक कोचिंग से जेईई मेंस की तैयारी कर रही थी। उसने बीते दिनों ही जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा दी थी। शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया।रिजल्ट में वह फेल हो गई जिसके बाद से वह काफी परेशान दिख रही थी। रात को उसने बड़ी बहन से बात किया और खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गई।सुबह जब घरवाले उठे तो उसे फंदे से झूलता पाया ज्ञात हो कि उनके पिता मिथिलेश पांडे झारखण्ड अग्निशमन विभाग में कार्यरत है।

error: Content is protected !!