#JAMSHEDPUR:जमशेदपुर कोरोना पॉजिटिव मामले में राज्य में पहले स्थान पर पहुंचा,आज 14 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।जिससे आंकड़ा 252 हो गया है।
जमशेदपुर : जमशेदपुर ( पूर्वी सिंहभूम ) जिले में रविवार को 14 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है । संक्रमित लोगों में 3 गुजरात , 5 आंध्रप्रदेश , 2 दिल्ली , 1 गाजियाबाद , 1 मुम्बई का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा पूर्व में ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था । संक्रमितों में 10 मुसाबनी , 1 साकची , 2 बागबेड़ा तथा 1 चाकुलिया के रहने वाले हैं । राज्य में आंकड़ा 1765 हो गया है।कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है । जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें , मास्क का प्रयोग करें , नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें , यत्र – तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें । सरायकेला में 14 ठीक होकर लौटे सरायकेला – खरसावां जिले में कोरोना पाजीटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है . आज जिले में कुल पांच कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे . जिले में अब तक 14 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है . अब तक नौ मरीज जमशेदपुर के कोविड अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे थे . इस दौरान सभी को राशन के अलावे हॉर्लिक्स , छाता , शॉल , समेत कई सामान देकर विदा किया . विदाई के मौके पर डीसी ए दोड्डे , सिविल सर्जन डा हिमांशु भूषण बरवार समेत कई गणमान्य लोगों ने सभी को ताली बजाकर विदा किया।