जमशेदपुर:आदित्यपुर के डॉ अमित सिंह का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,पिस्टल से अपने गोली मार लिया था

जमशेदपुर।सरायकेला-खरसावां आदित्यपुर S टाइप में रहनेवाले डॉ अमित सिंह की इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह छह बजे टीएमएच में मौत हो गई।उन्हें गुरुवार को अपने आवास पर ही कनपट्टी में गोली मार ली थी।परिजनों के अनुसार उन्होंने अपने भाई की रिवॉल्वर से ट्रीगर दबाकर खेल-खेल में गोली चला दी थी।डॉ अमित सिंह वर्तमान में एमजीएम अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के पद पर पदास्थापित थे. इस सूचना के बाद उनके आदित्यपुर निवास पर लोगों का जुटना शुरू हो गया था. पुलिस फिलहाल मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है।गौरतलब है कि डॉ अमित सिंह की शादी नवंबर में होनी थी और दो माह पहले ही उनकी रिंग सेरेमनी हुई थी. उनके निधन पर चिकित्सा जगत ने गहरा दुख जाहिर किया है।आईएमए जमशेदपुर के पूर्व सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हमने एक युवा और प्रतिभाशाली आजीवन सदस्य खो दिया। यह आईएमए के साथ-साथ समाज की क्षति है।

error: Content is protected !!