जेल में छापेमारी मामला:बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक व जेलर को आज ईडी कर सकता है समन…!
–तीन नवंबर को ईडी ने जेल में किया था छापेमारी, सीसीटीवी के साक्ष्य मिटाने सहित घोटालों के आरोपियों को सुविधा पहुंचाने का मामला फिर आया है सामने
राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर मोहम्मद नसीम को आज सोमवार को समन जारी कर सकता है। ईडी ने जेल में तीन नवंबर को छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी को कई ऐसे साक्ष्य मिले है जिसमें खनन घोटाला, टेंडर कमशीन, जमीन घोटाला और शराब घोटाला में गिरफ्तार आरोपियों को अलग से विशेष सुविधाएं पहुंचाई जा रही थी। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि आरोपियों से मिलने वालों का सीसीटीवी फुटेज भी जेल प्रशासन की मदद से नष्ट किया गया है। ईडी जेल से जब्त सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है। ताकि जेल अधीक्षक व जेलर के समन करने के बाद उन्हें साक्ष्य दिखाकर पूछताछ की जा सके। ईडी को कॉल डंप के डिटेल से यह भी जानकारी मिली है कि जेल में कई अधिकारी जो पुलिस व प्रशासन के लोग है मिलने के लिए पॉवर ब्रोकर प्रेम प्रकाश से मिलने पहुंचे थे। इसके बारे में भी इनसे पूछताछ हो सकती है।