बदले गए झारखण्ड के डीजीपी, आईपीएस एमवी राव को मिली झारखण्ड पुलिस की कमान
रांची। झारखण्ड के पुलिस महकमे से बड़ी खबर आ रही है। झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी आईपीएस कमल नयन चौबे को हटाकर आईपीएस एमवी राव को सोमवार को झारखण्ड का नया डीजीपी बनाया गया है। एमवी राव के डीजीपी नियुक्ति को लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। निवर्तमान डीजीपी आईपीएस कमल नयन चौबे का ट्रांस्फर दिल्ली कर दिया गया है। ज्ञात हो कि आईपीएस कमल नयन चौबे 31 मई 2019 को डीके पांडेय की सेवानिवृति के बाद कमल नयन चौबे पदभार संभाले थे। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी केएन चौबे झारखण्ड में डीजीपी बनने के पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में बीएसएफ नार्दन सेक्टर मुख्यालय में तैनात थे।
एमवी राव वर्तमान में महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा झारखण्ड के पद पर कार्यरत हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद उन्हें अपने गृहरक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के अतिरिक्त अपने ही वेतनमान में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड पुलिस के प्रभार में रहेंगे।
अधिसूचना जारी कर वर्तमान डीजीपी कमल नयन चौबे को अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस आधुनिकीकरण कैम्प नई दिल्ली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।