पुलिस मुख्यालय:एएसआई से एसआई रैंक में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का ‘वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति’ वापस करने का निर्देश

राँची।झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने एएसआई से एसआई रैंक में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का एसीआर  (वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति) वापस करने का निर्देश दिया है।इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज के डीआईजी,एसीबी,सीआईडी, एसटीएफ,आईटीएस और जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट और जेपीए हजारीबाग के डीआईजी को पत्र लिखा है।पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि एएसआई से एसआई रैंक में प्रोन्नति के विभिन्न क्षेत्रीय चयन परिषद का मनोनयन के साथ एसीआर उपलब्ध कराया गया था।एसीआर को मिले एक वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा प्रोन्नति पर रोक हटाने के लिए एसीपी-एमएसीपी की कार्रवाई के लिए निर्देश दिया जा चुका है।जिसको लेकर जिले के एएसआई से प्राप्त एसीआर अद्यतन करने का संदर्भ वापस किया जाता है। अनुरोध है कि विभिन्न जिला इकाई से विशेष दूत भेजकर एसीआर पी.प्रशाखा प्रभारी पुलिस मुख्यालय राँची से एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से प्राप्त कर लिया जाये।

error: Content is protected !!