Instagram@crime:13 वर्ष के बच्चे को इंस्टाग्राम पर ब्लैक मेल कर पेरेंट्स के खाते से उड़ा लिया 81 हजार…

राँची।साइबर ठग का शिकार बना नाबालिग बच्चा,13 साल के एक बच्चे को इंस्टाग्राम पर ब्लैक मेल कर साइबर अपराधियों ने उसके माता पिता के खाते से 81 हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में चुटिया निवासी परमजीत सिंह ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार साइबर अपराधियो ने उनके बेटे को इंस्टाग्राम पर पहले एक आपत्तीजनक फोटो भेजा। फिर उसे ब्लैक मेल करने लगे।साइबर ठग ने बच्चे को डरा कर उसके माता पिता का एकाउंट नंबर लिया और खाते से 81 हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

इधर लिंक भेज खाते से निकाल 6000

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने छह हजार रुपए िनकाल लिए। पहले महिला के मोबाइल पर कैश बैक का एक लिंक भेजा गया। फिर उसे फोन कर एटीएम कार्ड का नंबर मांगा गया। जब महिला ने एटीएम कार्ड का नंबर नहीं दिया तो उसे लिंक खोलने के िलए कहा गया। जब महिला ने लिंक खोला तो उसके खाते से चार बार में छह हजार रुपए निकल गए।

error: Content is protected !!