राँची पहुँची भारत-न्यूजीलैंड की टीम,जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को होगा मुकाबला

राँची।भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम राँची पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच होने वाले टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला राँची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला 27 जनवरी को है।दोनों ही टीम बुधवार की शाम राँची एयरपोर्ट पहुँचे और एयरपोर्ट से होटल रेडिशन ब्लू में पहुँचे।जहां ठहरने का इंतजाम किया गया है।

वहीं क्रिकेट टीम के आगमन को लेकर राँची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जेएससीए के अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। क्रिकेटरों को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसक एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे।हालांकि एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सभी क्रिकेटर बस में बैठकर होटल रेडिशन ब्लू चले गए।जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. 26 जनवरी को दोनों ही टीम जेएससीए स्टेडियम धुर्वा में प्रैक्टिस करेंगी। 27 जनवरी को दोनों के बीच मैच खेला जाएगा। जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।

पहला मुकाबला 27 जनवरी को है। जिसे लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह है।वनडे सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करेगी। वहीं हार्दिक की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम टी-20 मुकाबला भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी। बता दें कि वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 की करारी हार मिली है।

वहीं जेएससीए में होने वाले टी-20 मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की गई हैं। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इसमें वैसे पुलिसकर्मियों को तरजीह दी जा रही है, जो पहले भी सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं। मैच को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा। मैच के दिन दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए डॉप गेट बनाए गए हैं। 11 जगहों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

error: Content is protected !!