झारखण्ड के गिरिडीह में बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री में आयकर विभाग की छापेमारी

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह से छापेमारी कर रही है।आयकर विभाग की टीम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरो स्थित बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री और बरमसिया स्थित ऑफिस में सुबह से पहुंचकर कागजातों को खंगाल रही है। छापेमारी में झारखण्ड और पश्चिम बंगाल टीम है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब छह बजे आयकर विभाग की टीम चतरो स्थित बालमुकुन्द स्टील फैक्ट्री पहुंची। यहां पर फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया और छानबीन शुरू की। काफी देर तक छानबीन करने के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक को साथ में लिया और दो वाहन पर सवार होकर अधिकारी व कर्मी बरमसिया स्थित फैक्ट्री के ऑफिस पहुंचे और यहां पर कागजातों को खंगालने का काम शुरू किया गया. गिरिडीह के अलावा दूसरे स्थानों पर अवस्थित बालमुकुंद के अन्य ठिकानों पर भी कागजातों की जांच की जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!