Ranchi: 25 लाख की लॉटरी और बीएमडब्ल्यू कार दिलाने के नाम पर 3.45 लाख की ठगी करने वाला दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
राँची।राजधानी राँची एक महिला से 25 लाख की लॉटरी और BMW कार दिलाने के नाम पर 3.45 लाख की ठगी करने वाला दो साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। दोनों साइबर अपराधी को सीआईडी की टीम ने चतरा जिला से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार साइबर अपराधी में छोटू कुमार और अनवर अंसारी शामिल हैं, इनके पास से तीन मोबाइल और 8 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
क्या है मामला:
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित बानो मंजिल रोड के रहने वाली सायमा शाह से साइबर अपराधियों ने 25 लाख की लॉटरी और BMW कार दिलाने के नाम पर 3.45 लाख रूपया की ठगी कर लिया था। इसको लेकर रांची साइबर थाना में मामला दर्ज किया था. जिसके बाद सीआईडी इसकी जांच में जुटी हुई थी।
इस तरह से करते साइबर अपराध
अपराधियों के द्वारा अलग-अलग फर्जी नंबरों से लोगों को ईमेल या कॉल किया जाता है जिसके बाद लॉटरी और बीएमडब्ल्यू कार इन्होंने दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर जीएसटी, सर्विस टैक्स समेत अन्य बात कह कर फीस के नाम पर पैसा जमा करवाकर ऐसे की ठगी कर लेते हैं।