नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रा को इंटरव्यू के लिए बुलाया और उसका लैपटॉप,मोबाइल व अन्य कागजात लेकर हुआ फरार
राँची:नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू के लिए बुला, 23 साल की युवती का लैपटॉप, मोबाइल व अन्य ओरिजनल कागजात लेकर फरार होने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी कडरू सरना टोली की रहने वाली सानिया मेहताब ने 13 अप्रैल को दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सानिया ने सात अप्रैल को अपना एप के माध्यम से एक मोबाइल नंबर 957222—88 पर नौकरी के लिए बात की। फोन पर बात करने वाले ने सानिया को अपना नाम असीम मेहता बताया। उसने कहा कि नौकरी के लिए कुछ जरूरी कागजात देने होंगे। इसके लिए उसने सानिया को अगले दिन रांची जीपीओ बुलाया। अगले दिन आठ अप्रैल को सानिया 11.30 बजे राँची जीपीओ पहुंची। बुलाने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि उसका इंटरव्यू होगा।
इंटरव्यू के नाम पर सानिया ने अपना सारा सामान उसे दे दिया, फिर झांसा देकर हुआ फरार
बुलाने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि इंटरव्यू के लिए उसे अपना मोबाइल, लैपटॉप, ऑरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड जमा करना होगा। उसकी बातों पर विश्वास कर सानिया ने उसे अपना सारा सामान दे दिया। जिसमें उसका मोबाइल, लैपटॉप ओरिजनल आधार, ओरिजनल पैन कार्ड था। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने सानिया को बातों में उलझाया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया। सानिया ने उसे काफी खोजा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसने कोतवाली थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस उक्त मोबाइल नंबर, जिसपर सानिया की उससे नौकरी से लिए बातचीत हुई थी उसके आधार पर खोजबीन कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।