#कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते दो सैलून संचालक ने आत्महत्या कर ली थी,आज राँची रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने 21 हजार का चेक नाई समाज को दिया,दोनों मृतक परिवार को देने के लिए।
राँची।कोरोना काल में आर्थिक संकट झेल रहे दो सैलून संचालक ने आत्महत्या कर ली थी।इसी संदर्भ में आज राँची रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी सह युवा भाजपा नेता श्री मुनचुन राय के द्वारा लॉक डाउन के दौरान आर्थिक तंगी से मजबूर होकर नाई समाज के 2 लोगों ने आत्महत्या करने वाले,उनके परिवार को आर्थिक सहायता हेतु झारखण्ड प्रदेश युवा नई संघ को श्री मुनचुन राय ने ₹21000 की सहायता राशि दी ।
इस अवसर पर नाई समाज के कई पदाधिकारी मौजूद थे।इस अवसर मुनचुन राय ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से यह मांग किया कि गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों की सहायता हेतु समुचित पहल करें।उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि टेम्पो ,ट्रक ,बस संचालकों को सभी तरह के टैकस माफ़ किए जाए।साथ ही सैलून संचालकों ,फूटपाथ दुकानदारों को इस महासंकट में आर्थिक सहायता प्रदान करे।