राँची एयरपोर्ट पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद नारे मामले में उपायुक्त ने सीओ और डीएसपी से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे को लेकर राँची उपायुक्त रेस हैं।उपायुक्त छवि रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हेहल सीओ ओम प्रकाश मंडल और हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा से 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।बता दें कि मांडर उपचुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज रविवार को राँची पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे।भीड़ में शामिल लोगों ने एयरपोर्ट के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये।इस दौरान वहां पुलिस के जवान भी खड़े थे, मगर किसी ने कुछ नहीं किया।मीडिया में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी का वीडियो आने के बाद उपायुक्त ने मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।