प्रेम-प्रसंग मामले में एक महीने तक पंचायत में मामला चला,पुलिस और पंचायत की पहल पर प्रेमी जोड़े की शादी हो ही गई..
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है।आमतौर पर खरमास के दिनों में हिंदू समाज में शादी नहीं होती है। लेकिन हिंदू रीति रिवाज से कोलाकुसमा स्थित शिव मंदिर में प्रेम विवाह पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में सम्पन्न हुआ।मिली जानकारी के अनुसार कालाडीह गांव के सोनू गोप का जियलगढ़ा की युवती से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन लड़की के घरवालों ने शादी ठीक कर दी तो लड़की घर से गायब हो गई।लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की शिकायत गोविंदपुर थाने में की।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो हकीकत सामने आया और फिर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। इसके बाद मंदिर में दोनों की शादी कराई गई।
बताया गया कि जैसे ही युवक को पता चला कि उसकी प्रेमिका की शादी तय हो गई है।उसने अपनी प्रेमिका के ससुराल वालों को यह कहकर विवाह तुड़वा दिया कि वह उस लड़की से प्यार करता है।तब प्रेमिका के घर वालों ने युवक पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाकर गोविंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया।पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की तो दोनो पक्षों के बीच समझौता का दौड़ शुरू हो गया और यह लगभग एक माह तक चला।अंततः पंचायत ने दोनों की शादी सरायढेला के एक शिव मंदिर में आज करवा दी। विवाह के मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा वधु पक्ष के तमाम लोग मौजूद रहें।जबकि वर पक्ष ने विवाह से दूरी बनाए रखा।