Breaking:राँची के हिंदपीढ़ी में 17 वार्ड के पार्षद शबाना खातून के पति की गोली मारकर हत्या
राँची।राजधानी राँची में भीड़भाड़ इलाके में फिर हुई गोलीबारी।जिसमें वार्ड 17 के पार्षद शबाना खातून के पति रिंकू को गोली मारी है। गोलीबारी में रिकू की मौत हो गई है।वहीं एक युवक घायल है।बताया जा रहा बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है।यह घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट में हुई है।जहां अज्ञात अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद सलाउद्दीन उर्फ संजू के छोटा भाई भाई व वर्तमान वार्ड पार्षद के पति रिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है और अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है।
अपराधियों ने मारी चार गोली
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने संजू को तीन गोली मारी आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा रिंकू को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।रिंकू को किस वजह से गोली मारी है, अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।बताया जा रहा है रिंकू का घर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदड़ी में है।रिंकू किस वजह से हिंदपीढ़ी गया और किसने बुलाया पुलिस जांच में जुटी है।घटना स्थल पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार,साइबर डीएसपी यशोधरा,कई थाना के प्रभारी मौजूद हैं।