Ranchi:पुलिस लाइन में एसएसपी,ग्रामीण एसपी,सिटी एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने संविधान दिवस पर ली शपथ

राँची।राजधानी राँची के पुलिस लाइन में संविधान दिवस पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ली। इस अवसर पर न्यू पुलिस लाइन केंद्र में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा,ग्रामीण एसपी नौशाद आलम,सिटी एसपी सौरभ,सिटी डीएसपी दीपक कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। एसएसपी ने पुलिस अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व संविधान सभा के सभी सदस्यों को याद किया गया। एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि संविधान बनाने में देश के कई विद्वानों ने अपना अपना योगदान दिया था। तब जाकर भारत का संविधान बन पाया था। पुलिसकर्मी संविधान के अनुसार ही अपना कर्तव्य निर्वहन करते हैं और देश की एकता अखंडता के लिए मर मिटने को तैयार रहते हैं।

error: Content is protected !!