Jharkhand:रामगढ़ में दो साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत,घटना मंगलवार देर शाम की है।

रामगढ़।जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र के चोरघरा में तालाब में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई।बच्चे की माँ कुएं से पानी भरने घर से बाहर निकली थी, बच्चा भी अपनी माँ के पीछे-पीछे आ गया और इसी दौरान तालाब की ओर चला गया। महिला काे कुछ पता ही नहीं चला। जब बच्चे के घर में नहीं होने पर उसे ढूंढ़ना शुरू किया तो तालाब से उसका शव बरामद हुआ। घटना मंगलवार की देर शाम की है।

इस हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब बच्चे की मां कुएं से पानी भरने के लिए निकली तो उसने ये ध्यान नहीं दिया कि बच्चा भी पीछे-पीछे आ रहा है। घर से कुएं तक जाने के बीच में एक तालाब है। बच्चा इसी दौरान खेलता हुआ तालाब के पास जा पहुंचा और वहां गिर गया। इस दौरान उसे किसी ने नहीं देखा।बाद में पानी के ऊपर बच्चे का शव मिला।

error: Content is protected !!