Jharkhand:पलामू में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़,तीन नक्‍सली गिरफ्तार,एके 47 व गोली बरामद..

पलामू।पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें 3 नक्‍सली गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों नक्‍सली टीएसपीसी संगठन के हैं। मुठभेड़ जिले के मनातू थाना अंतर्गत करमाही जंगल में हुई है। नक्‍सलियों के पास से भारी मात्रा में गोली व एक एके 47 राइफल बरामद हुआ है। बताया गया कि मुठभेड़ में 150 चक्र फायर हुआ है। बताया गया कि पुलिस को मिली गुप्‍त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।पलामू पुलिस व झारखण्ड जगुआर की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की रात मनातू थाना के करमाही जंगलों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के मुख्य कर्ता धर्ता अखिलेश यादव उर्फ घुटन उर्फ गौतम सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बुधवार को दी। बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में उन्‍होंने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना के आलोक में झारखण्ड जगुआर के साथ विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम में मध्या व करमाही के बीच जंगलों में सुरक्षा बलों को देख नक्सलियों ने फायर करना शुरू कर दिया।