गोमिया में नक्सलियों ने मचाया जमकर उपद्रव, वाहनों में लगाई आग, एक को मारी गोली।

बेरमो-गोमिया में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया,दो वाहनों में आग लगायी और गोली मारी

बोकारो। बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया एवं जागेश्वर बिहार थाना की सीमा पर स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी में स्थित पिंडरा गांव के समीप टूटीझरना से पहले नक्सलियों ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया.नक्सलियों के सशस्त्र दस्ता ने सड़क निर्माण में लगी एक जेसीबी व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.जबकि पिंडरा निवासी मुंशी रमेश मांझी को गोली मार दी है.गोली लगने की घटना से रमेश मांझी घायल है या उसकी मौत हो गयी है,इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.

घटना पूर्वाहन 11 बजे की है.घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने कार्यरत मजदूरों को वहां से भगा दिया.घटना की सूचना मिलते ही बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन व एएसपी अभियान उमेश कुमार पिंडरा पहुंचकर,जवानों के साथ घटनास्थल की ओर पैदल रवाना हो गये हैं.घटना के बाद पिंडरा एवं उसके आपास के गांवों में सन्नाटा पसर गया है.

error: Content is protected !!