#जेल में कोरोना:बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में जेल में बंद दो बड़े नेता समेत 54 कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है. अब बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भी कोरोना की इंट्री हो गई है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद झारखण्ड के दो बड़े नेता समेत 40 कैदी और 14 स्टाफ समेत कुल 54 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मिली जानकारी अनुसार जेल में दो पूर्व मंत्री भी शामिल है।कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अन्य कैदियों की भी जांच की जायेगी. मगर जेल में संक्रमण फैलने से कैदियों में दहशत का माहौल है. जेल प्रशासन भी सकते में है।
वहीं कार्मिक सचिव अजय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।इसके बाद वे आइसोलेशन में चले गये हैं. अजय कुमार सिंह के आइसोलेशन में जाने के कारण कार्मिक विभाग का प्रभार वंदना दादेल और हिमानी पांडेय को मंत्रिमंडल सचिवालय एंव निगरानी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सोमवार 3 अगस्त को राज्य में कुल 789 नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13671 हो गई है. वहीं अबतक 128 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अबतक 4816 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.