गुमला के चैनपुर में माता-पिता की टांगी से काटकर हत्या,आरोपी बेटा पुलिस की गिरफ्त में,छानबीन जारी है…

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र बेटे ने टांगी से काटकर अपने माँ बाप की हत्या कर दी।इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है।घटना बुधवार देर शाम की है।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा अर्पण मिंज ने पिता जेवियर मिंज एवं माता द्रोथिया मिंज की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।हत्या के बाद आरोपी बेटा अर्पण मिंज ने घर के एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया। जिसके कुछ ही देर बाद काम कर घर लौटे बड़े भाई वाल्टर मिंज ने घर के आंगन में अपने माँ बाप का शव को देखकर भौचक्का रह गया।इसके बाद वह अपने घर में अपने भाई को ढूंढने लगा।वहीं आसपास के लोगों को जानकारी दी।घटना की सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई।चैनपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है।मामले की छानबीन कर रही है।समाचार लिखे जाने तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है किस बात को लेकर बेटा ने अपने माता-पिता की हत्या की है इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है।पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!