बोकारो में असमाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़,माहौल खराब करने की कोशिश,जांच में जुटी पुलिस,लोगों में आक्रोश…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। यह मामला जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के काशियाटांड़ में हुई है। जहां शुक्रवार की देर रात असमाजिक तत्वों के द्वारा शिवजी और हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ किया गया। इसकी जानकारी शनिवार की सुबह में उस समय हुई जब स्थानीय कुछ युवक मंदिर के पास मैदान में दौड़ने और घूमने आए। तो देखा की मंदिर टूटा हुआ है। हनुमान जी और शिवजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके बाद इसकी सूचना बोकारो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर बोकारो सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी व कई थानों के प्रभारी और पुलिस बल मौके पर तैनात है।टेक्निल और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर मौजूद है।आसपास के जंगलों में खोजबीन भी की जा रही है। काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण महिला और पुरुष मौजूद हैं।स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।लोगों का कहना है मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले को पुलिस तुरन्त गिरफ़्तार करें।

error: Content is protected !!