Ranchi:एटीएम बदल बुजुर्ग के खाते से 1.40 लाख की हुई अवैध निकासी

राँची।एटीएम बदल 62 साल के बुजुर्ग के खाते से 1.4 लाख रुपए की अवैध निकासी का मामला चुटिया थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी चुटिया पॉवर हाउस निवासी अश्विनी कुमार शर्मा ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को वे सुबह 8 बजे अपर चुटिया में केनरा बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए। जब वे पैसा निकाल रहे थे तब एक लड़का उनके पीछे खड़ा था। उसने अश्विनी कुमार को आकर मदद करने की बात की और इसी दौरान उनका एटीएम बातों में उलझा बदल लिया। जब अश्विनी कुमार अपना पासबुक अपडेट कराने के लिए गए तो पता चला कि उनके खाते से 1.40 लाख रुपए की निकासी हो गई है। जब उन्होने अपना एटीएम देखा तो पाया कि वह किसी और का है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!