दुमका: अवैध पत्थर खदान में आगजनी से आधा दर्जन वाहन समेत अन्य वस्तुएं जलकर खाक

दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र पोखरीया में चल रहे अवैध पत्थर खदान कार्यालय में बुधवार को आग लग जाने से दो ट्रैक्टर, दो ड्रिल मशीन, दो बाइक, लगभग 500 लीटर अवैध किरासन, गैस सिलेंडर तथा अवैध जिलेटिन एवं डेटोनेटर जलकर खाक हो गया।कार्यालय के अंदर मौजूद लोगों ने इधर उधर भाग कर किसी तरह अपना जान बचाया।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध खदान कार्यालय के बगल में दो ट्रैक्टर, दो ड्रिल मशीन तथा दो बाइक खड़ा किया गया था।वही खदान कार्यालय के अंदर अवैध किरासन से भरा जार,गैस सिलेंडर तथा भारी मात्रा में अवैध जिलेटिन एवं डेटोनेटर रखा हुआ था।बताया गया कि कार्यालय में रखा गया गैस सिलेंडर का मुँह खुला हुआ था। गैस सिलेंडर से गैस निकल रहा था इस बात की भनक किसी को नहीं थी। सिलेंडर को जलाने के लिए जैसे ही माचिस का इस्तेमाल किया गया पुरा कार्यालय में तुरंत आग फैल गया। इस अगलगी के कारण अंदर रखा किरासन से भरा जार फटने लगा जिसके कारण आग का जोर और बढ़ गया। आग की लपटें बढ़ जाने से कार्यालय मे रखा बारूद फटने लगा। जिससे आग इधर उधर छिटकने लगा। जिसके चपेट में आने से दो ट्रैक्टर, दो ड्रिल मशीन एवं दो बाइक भी जलकर खाक हो गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुशील कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगलगी का कोई लिखित शिकायत नहीं किया है। पुलिस द्वारा इसकी पड़ताल की जा रही है। पूरी जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

शिकारीपाड़ा से अफजल हुसैन की रिपोर्ट.

error: Content is protected !!