होटल में बेचा जा रहा था अवैध शराब,पुलिस ने मारा छापा,होटल संचालक फरार, दो कर्मचारी गिरफ्तार….
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह में एक बार फिर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है।जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वाआहार के समीप पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुमित होटल से छापेमारी कर 24 पेटी से विदेशी शराब की खेप बरामद की है। हालांकि इस दौरान होटल का संचालक मौके पर से फरार हो गया है। लेकिन होटल के दो कर्मचारी राजदेव दास और लखन कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।फिलहाल पुलिस जब्त शराब की खेप के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
दरअसल मामले का पता तब चला जब जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि बुढ़वाआहार के समीप सुमित होटल में अवैध शराब का कारोबार होता है।इसके बाद गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने पचंबा थाने की टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया। छापेमारी के बाद इस जगह से 24 पेटी से अधिक विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी। फिलहाल पुलिस जब्त शराब की खेप के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक बरामद शराब के खेप की तस्करी होने वाली थी।लेकिन उससे पहले पुलिस ने धावा बोल दिया।