राँची पुलिस लाइन में नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन आईजी पंकज कंबोज ने किया

राँची।राजधानी राँची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में आईजी पंकज कंबोज ने नवनिर्मित पुलिस बैरक का गुरुवार को उद्घाटन किए।इस दौरान डीआईजी अनीश गुप्ता,एसएसपी किशोर कौशल ग्रामीण एसपी नौशाद आलम,मुख्यालय-1एएसपी,सिटी डीएसपी,हटिया डीएसपी,कोतवाली डीएसपी,सदर डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।अब नए बैरक निर्माण के बाद पुलिसकर्मियों को रहने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बता दें पुलिस लाइन में बैरक के अभाव में 300 जवान टेंट में रहने को मजबूर थे। जवान किसी तरह टेंट में रात बिताते हैं और सुबह तय समय पर ड्यूटी के लिए निकल जाते थे।टेंट में जगह की कमी थी।जवान बेड के ऊपर रस्सी टांगकर वर्दी टांगते थे।बेड के नीचे जूता और जरूरी सामान रखते थे।बेड के बगल में ही छोटे से स्थान पर गैस चूल्हा रखकर खाना भी बनाते थे।हालांकि मामला जब वरीय अधिकारी के पास पहुंचा तो समस्या का स्थायी समाधान का आश्वासन दिया था। जिसके बाद नए बैरक का निर्माण कराया गया।

error: Content is protected !!