उधार में सिगरेट नहीं दिया तो दुकानदार को पीटने लगा,जब भीड़ जुटी तो दबंगों ने चला दी अंधाधुंध गोली,एक घायल

खगड़िया।बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर के गांधीनगर में दबंगों ने भीड़ में अंधाधुंध फायरिंग की।जिसमें एक नाबालिग लड़के को पीठ में गोली लगी है। यह घटना रविवार की देर रात की है। घायल प्रीतम कुमार, पिता गंगा पासवान को बेलदौर पीएचसी में इलाज के बाद कर रेफर कर दिया गया है। इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। 

बताया जा रहा है कि दबंगों ने पहले मारपीट कर प्रीतम के चचेरा भाई रंजीत पासवान घायल कर दिया। मारपीट में घायल को देखने ग्रामीणों की भीड़ पर दबंगों ने चार गोलियां चलाई। जिसमें प्रीतम घायल हो गया। दबंगों ने गांव के ही एक दुकानदार अनोज ठाकुर से उधार सिगरेट मांगी थी। नहीं देने पर दुकानदार व दबंग के बीच तू-तू, मैं मैं होने पर बीच-बचाव कर रहे रंजीत पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया।

error: Content is protected !!