आईएएस पूजा सिंघल मामला: पांच बड़े बक्से में दस्तावेज लाए गए ईडी ऑफिस,दस्तावेज दिखाकर हो रही है पूछताछ

राँची।आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में ईडी की जांच लगातार जारी है।जहां एक ओर आइएएस पूजा सिंघल की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है,वही दूसरी ओर ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित ऑफिस में मंगलवार को जब्त किए गए पांच बक्सा दस्तावेज लाए गए है।ये वे दस्तावेज हैं जो आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार के अलग-अलग ठिकाने से जब्त किए गए हैं। इन दस्तावेजों को सामने रखकर ईडी आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार से पूछताछ कर रही है।

अवैध खनन की तरफ मुड़ चला है ईडी की जांच

ईडी की जांच मनरेगा घोटाले से शुरू हुई थी, लेकिन अब यह अवैध खनन की तरफ मुड़ चला है। सोमवार को राज्य के तीन डीएमओ से ईडी की टीम ने पूछताछ की थी।जानकारी मिली है कि राज्य में जिन इलाकों में पत्थर उत्खनन और अवैध तस्करी की बात सामने आई है वहां के स्थानीय नेताओं, पुलिस विभाग के अफसरों, प्रशासनिक और विभागीय अफसरों की संलिप्तता है।जानकारी के मुताबिक अवैध कारोबार से उगाही की जानकारी पूछताछ के दौरान सामने आई है। एजेंसी यह पता में जुटी है कि इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं, साथ ही इससे लाभान्वित होने वालों में कौन-कौन से लोग हैं।

error: Content is protected !!