Breaking #हैदराबाद,महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

Hyderabad:हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और फिर हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार शाम मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ निर्भया एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

महिला डॉक्टर की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों के धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी थी और शुक्रवार शाम को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

साइबराबाद पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि आरोपियों के नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नेकशवुलु हैं. इसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ है. पुलिस ने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट, महबूबनगर को सौंपने का अनुरोध किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ निर्भया एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!