पत्नी,भाई के सामने पति की मौत,बाइक से जा रहे थे तीनों,जुगाड़ गाड़ी ने मारी टक्कर…

 

नवादा।बिहार के नवादा में बुधवार को एक बाइक पर पति, पत्नी समेत तीन लोग सवार थे। जुगाड़ गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के पास की घटना है।मृतक की पहचान अकबरपुर प्रखंड के धधारी गांव के निवासी 30 वर्षीय टिंकू सिंह के रूप में की गई है। घायल पत्नी रिया कुमारी और भाई सनी कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि पति अपने छोटे भाई और पत्नी के साथ वारसलीगंज दवा लाने के लिए गया था। दवा लेकर लौटते वक्त हादसा हो गया।तीनों घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने तीनों को हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। वहीं प्राइवेट अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

नेमदारगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के बाद तीनों व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक व्यक्ति की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले सौंप दिया है।एक गाड़ी पर तीन लोग सवार थे, इसी कारण इस तरह की घटना घटी है। लोगों से अपील करेंगे की गाड़ी पर चलने के समय दो व्यक्ति ही सफर करें और हेलमेट लोग जरूर पहनें।

error: Content is protected !!