गुमला के डुमरी प्रखण्ड में वज्रपात से पति-पत्नी की मौत….

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के डुमरी प्रखंड में मंगलवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी।घटना डुमरी थाना के लोहड़ा ग्राम की है। गांव के जोहन उरांव (60 वर्ष) व रिजना उरांइन (55 वर्ष) की मौत हो हुई है। मृतक दम्पत्ति के पुत्र अशोक खलखो ने बताया कि घटना मंगलवार पौने चार बजे आस-पास की है।मृतक जोहन का अपना धौठाडांड में लीची बागान है।जहां लीची देखरेख के लिए एक छोटी सी झोपड़ी बनी हुई है।जहां बारिश के पानी से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी साथ में खाट पर बैठे हुए थे।उसी समय बादल गरजने के साथ आसमानी बिजली पैरों के नीचे गिरा। जिससे दोनों घायल हो गये। घायल अवस्था में अस्पताल लाने के क्रम दोनों की मौत हो गयी।

error: Content is protected !!