बोकारो:पत्नी की लाश लेकर घर जा रहे थे,रास्ते में पति और उसके दोस्त की सड़क दुर्घटना में मौत

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है।बताया जा रहा है।पत्‍नी की लाश लेकर जा रहे पति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं उसके एक साथी ने भी दम तोड़ दिया।मृतकों की पहचान बोकारो के पेटरवार के उतासारा गांव के बबलू रजवार और रोला गांव के तुरी के रूप में हुई है। तुरी की पत्‍नी बीमार थी। बीजीएच में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजन एंबुलेंस से शव लेकर घर लौट रहे थे। बबलू अपनी बाइक से जा रहा था। तुरी भी उसके साथ बैठ गया। इंडियन पेट्रोल पंप चपादारू के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्‍कर मार दी। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

error: Content is protected !!